भिलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू व छत्तीसगढ़ रक्त सेवा संगठन के द्वारा आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर चन्दूलाल चन्द्राकर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में 15 रक्तदाताओ ने आज रक्तदान किया। इस अवसर पर जितेन्द्र साहू ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर रक्तदान के माध्यम से उनके दीर्घायू की कामना की गई। इस पुनित कार्य से जरूरतमंदों को मदद मिलेगी।
आज के इस रक्तदान शिविर में विकास यदु, अब्दुल रतिफ, कमुन वर्मा, धनपाल सिंह, सोनी तिवारी, भूपेंद्र कुमार, इंद्रा साहू, तुहिन मंडल, विष्णु गायकवाड़, मोंटू तिवारी, छत्तीसगढ़ रक्त सेवा संगठन के अध्यक्ष कीर्ति कुमार परमानंद, अनुराग पांडेय, पवन गुप्ता, अजमत सिद्दीकी आदि सदस्य उपस्थित थे।




