बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बीजापुर पुलिस के सामने इन नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। सरेंडर करने वाले 6 नक्सलियों पर 11 लाख रुपए का इनाम भी है। छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षाबलों के एनकाउंटर के बाद नक्सलियों में अब भय दिख रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ की पुनर्वास नीति का असर भी दिख रहा है।

बता दें इस साल 3 महीने के भीतर की बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में ही 107 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया है। इस बीच सुरक्षाबलों द्वारा 143 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया। वहीं अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 82 नक्सली मारे गए हैं। दो दिन पहले ही बीजापुर व कांकेर जिले में 30 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।

सरेंडर नक्सलियों में से पांच पर है 2-2 लाख का इनाम
रविवार को सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से पांच पर 2-2 लाख रुपए का इनाम है। इन नक्सलियों में AOB (आंध्र ओडिशा बॉर्डर), TSC (तेलंगाना स्टेट कमेटी) समेत प्लाटून नंबर 9 और 10, गंगालूर एरिया कमेटी के हिरमागुंडा आरपीसी, पामेड़ एरिया कमेटी के कोंडापल्ली आरपीसी के सदस्य शामिल हैं। बीजापुर में पुलिस और CRPF अफसरों के सामने पहुंचकर इन्होंने हथियार डाले हैं। सरेंडर करने वाले नक्सली पिछले कई सालों से माओवाद संगठन से जुड़कर काम कर थे। हत्या, लूट, आगजनी, IED प्लांट करना, जवानों को एंबुश में फंसाना, रेकी करना जैसे काम किया करते थे।
