बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर व कांकेर में दो दिन पहले हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को ढेर किया था। इनमें से 20 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। बीजापुर में मारे गए 26 में से 18 नक्सलियों की पहचान हो गई। इनमें नौ पीपीसीएम सदस्य पांच-पांच लाख के इनामी, एक डीवीसीएम 8 लाख के इनामी और 8 एसीएम के 5-5 लाख के इनामी शामिल हैं। बाकि 8 नक्सलियों का शिनाख्त की जा रही है। वहीं कांकेर में मारे गये दो नक्सलियों की पहचान हुई है और दो की पहचान बाकी है। इन दो नक्सलियों पर कुल 10 लाख का इनाम है। कांकेर में मारे गए नक्सलियों में नक्सली मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 सदस्य लोकेश हेमला, 8 लाख का इनाम व जगत उर्फ गगन प्लाटून नम्बर- 17/ किसकोड़ो एलओएस सदस्य 2 लाख का इनाम शामिल है।

बीजापुर मुठभेड़ में मुठभेड़ में मारे गए 26 नक्सलियों में 14 महिला समेत 12 पुरुष नक्सली शामिल हैं। कुल 26 नक्सलियों के शव समेत अत्याधुनिक हथियार बरामद किये गये हैं। इनमें एके-47, स्नाईपर एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल नक्सलियों के निर्मित रॉकेट लॉन्चर , बीजीएल लॉन्चर हथियार एवं अन्य विस्फोटक सामान शामिल हैं। इसके अलावा कांकेर में
मुठभेड़ स्थल से 1 एसएलआर, 1 नग 303 रायफल ऑटोमटिक, सेमी ऑटोमटिक सहित गोला बारूद और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। इधर मुठभेड़ में शहीद हुए डीआरजी बीजापुर के आरक्षक राजूराम ओयाम को नये पुलिस लाइन स्थित वाटिका में श्रद्धांजलि दी गई।


बीजापुर में 26 में से 18 नक्सलियों की हुई शिनाख्त
- सीतो कड़ती, निवासी मुण्डेर थाना मिरतुर, पदनाम – डीव्हीसीएम पश्चिम बस्तर डिवीजन, इनाम 08.00 लाख
- सुकई हपका, निवासी काकेकोरमा थाना बीजापुर, पदनाम-एसीएम, 5 लाख इनाम
- सुक्की पूनेम, निवासी पुसनार थाना गंगालूर, एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, 5 लाख इनाम
- कांती लेकाम, निवासी पेददापाल, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, 5 लाख इनाम
- मधु कुंजाम, निवासी रामपुर थाना गंगालूर, पदनाम- एसीसम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, 5 लाख इनाम
- सुखराम ओयाम, निवासी मिरतुर थाना मिरतुर, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन,इनाम 5 लाख
- कोसी पूनेम, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, 5 लाख इनाम
- वागा, निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, पदनाम- पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, 5 लाख इनाम
- बुधरू पूनेम, निवासी मुनगा थाना गंगालूर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर,13, 5 लाख इनाम
- आयते हेमला, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून मेंबर, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- लच्छी पूनेम, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून मेंबर, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- जुगनी, निवासी भैरमगढ़, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून मेंबर, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- सरिता निवासी बेलमनेण्ड्रा थाना आवापल्ली, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून मेंबर, प्लाटून नम्बर-13, इनाम 5 लाख इनाम
- नन्दा, निवासी मुतवेंडी थाना गंगालूर, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून मेंबर, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- .जितेन्द्र निवासी फरसेगढ क्षेत्र, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून मेंबर, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- मोटू पोड़ियामी, निवासी हकवा, थाना मिरतुर, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून मेंबर, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- लखमा ओयाम, निवासी पीड़िया थाना गंगालूर, पदनाम- पीएलजीए प्लाटून मेंबर, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- मंगू ओयाम, निवासी पीड़िया थाना गंगालूर पदनाम- पीएलजीए प्लाटून मेंबर, प्लाटून नम्बर-13, इनाम 5 लाख इनाम
बीजापुर से बरामद हथियार एवं अन्य सामग्री
- 1 नग एके 47 रायफल , 2 मैगजीन, 36 नग कारतूस
- 1 नग स्नाईपर एसएलआर रायफल, 4 मैगजीन,04 नग कारतूस
- 1 नग इंसास रायफल, 1 नग मैगजीन, 1 नग कारतूस
- 3 नग 303 रायफल, 4 मैगजीन, 64 नग कारतूस
- 1 नग 315 बोर रायफल, 1 मैगजीन, 40 नग कारतूस
- 2 नग 12 बोर गन, 40 सेल
- 1 नग बीजीएल रॉकेट लॉन्चर बड़ा मय स्टेण्ड, 9 नग बीजीएल सेल, स्पेंटल-15 नग बड़ा
- 3 नग बीजीएल रॉकेट 5 नग सेल, स्पेंटल-26 नग छोटा
- 6 नग सिंगल शार्ट
- इसके अलावा कई लोडिंग राइफल, आईईडी भारी मात्रा में कारतूस एवं गोला-बारूद सामग्री
- नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, बैटरी, रेडियो, मल्टीमीटर, मेडिकल किट, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, दवाइयां एवं दैनिक उपयोग की सामग्री