रायपुर। राजधानी रायपुर में पति ने विवाद के बाद सीमेंट की बाल्टी सिर पवर मारकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी के शव को छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शनिवार शाम करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि कमल विहार इलाके में एक महिला की हत्या हुई है। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद प्रारंभिक जांच में पता चला कि गजेंद्र यादव ने अपनी पत्नी हेमलता यादव (27) के सिर पर सीमेंट भरी बाल्टी मारकर फोड़ दिया। जिससे उसकी जान चली गई। इसके बाद वह भाग गया। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था और शनिवार रात को भी विवाद हुआ।
पुलिस ने मौके से सीमेंट से भरी बाल्टी बरामद की है। घटना के बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने जांच कर कई सुबूत जुटाए हैं। पंचनाम के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इधर घटना के बाद से फरार आरोपी पति गजेन्द्र यादव की पुलिस तलाश कर रही है।