भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में मुक्त A2 सिनेमा में लूट हो गई। रविवार को आधीरात के बाद नकाबपोश बदमाश पहुंचे और गार्ड को चाकू दिखाकर बुकिंग ऑफिस में रखे लॉकर से 1 लाख 17 हजार लूट कर ले गए। नकाबपोश बदमाश वहां का डीबीआर भी ले गए ताकि उनके फुटेज कोई देख न सके। सोमवार की सुबह जब प्रबंधक पहुंचा तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और रास्ते का सीसी टीवी फुटेज बरामद किया है।
बता दें इन दिनों पुष्पा 2 मुवी का क्रेज चल रहा है। थिएटरों में देर रात तक शो चल रहे हैं। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में मुक्ता ए2 सिनेमा में भी पुष्पा के शो चल रहे हैं। रविवार को फिल्म देखने सभी शो में दर्शकों की काफी भीड़ पहुंची थी। रविवार को फिल्म का आखिरी शो आधी रात के बाद लगभग 2 बजे छूटा। इसके बाद स्टाफ थिएटर को क्लोज कर चला गया। सुरक्षा के लिए एक गार्ड को तैनात किया गया था।
बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के चार बजे के आसपास दो नकाबपोश पहुंचे और गार्ड की पिटाई कर उसके ऊपर चाकू टिका कर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके पास से लॉकर की चाबी लेकर दो लॉकर से 1 लाख 17 हजार रुपए निकालकर भाग गए। सुबह जब टॉकीज का स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा तो देखा की सिनेमा हॉल का दरवाजा खुला है। इसके बाद कमरे का दरवाजा खोलने पर गार्ड चीखता हुआ बाहर निकला। गार्ड ने सारी बात बताई तो स्टाफ ने मैनेजर दीपक कुमार को सूचना दी। गार्ड के साथ मैनेजर ने थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को थिएटर से फुटेज नहीं मिले लेकिन रास्ते में लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज मिले हैं जिसके आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।