भुवनेश्वर। 24 साल बाद ओडिशा में सत्ता परिवर्तन के बाद मंगलवार को नए सीएम के नाम पर मुहर लग गई है। मंगलवार शाम को हुई विधायक दल की बैठक में मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही ओडिशा के नए सीएम के नाम से पर्दा उठ गया। आज हुई विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद रहे।
ओडिशा में भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए शाम साढ़े चार बजे बैठक शुरू हुई। इस बैठक में राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे। मोहन माझा को विधायक दल का नेता चुनने के बाद अब भाजपा नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे। बुधवार को सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण के लिए भाजपा ने बीजद नेता नवीन पटनायक को भी आमंत्रण दिया है। शपथ ग्रहण समारोह के चलते ओडिशा में 12 जून को आधे दिन की छुट्टी देने का एलान किया गया है।
बता दें ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से 78 पर जीत दर्ज की है। वहीं बीजद 51 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। कांग्रेस को राज्य में 14, सीपीआईएम को 1 सीट मिली है। वहीं तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।