नईदिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार, 13 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। छात्रों की मार्कशीट वेबसाइट व डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी गई है। छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा में 2,12,384 छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं, 47,983 छात्रों के 95% या उससे अधिक अंक आए हैं। 12वीं में लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में 1,16,145 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, जो उत्तीर्ण हुए कुल छात्रों का 7.16 प्रतिशत है।
अगले 15 फरवरी से होंगी परीक्षाएं
परिणाम की घोषणा के बाद बोर्ड ने अगले साल परिक्षाओं की घोषणा भी कर दी है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सोमवार को घोषणा की कि 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले सीबीएसई रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in. या cbse.nic.in.) पर जाएं।
- होमपेज पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करें।
- सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अनंतिम मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें।