धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बड़ा हादसा हो गया। हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्रॉली के पलटने से 16 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं हादसे में 30 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार रात करीब 9 बजे शकरपारा चावल गोदाम के पास हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को रुद्री मेले में शामिल होने भोयना गांव से 30 ग्रामीण ट्रेक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गए थे। स्टेट हाइवे पर शकर पारा के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने सवार ग्रामीण उसके नीचे दब गए। इसके कारण 16 साल की बबली ध्रुव की मौत हो गई है। वहीं शेष ट्रेक्टर सवार घायल हैं।

घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें विक्की (18), टेमिन (14), सविता नेताम (16), भाविका (14), भानबाई (35), योगेंद्र साहू(12) व अंजलि साहू (16) शामिल हैं। सभी घायलों को राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
