भिलाई। नगर पालिक निगम के खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के अध्यक्ष व सेक्टर-7 के पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने सोमवार को अपना जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन पर लक्ष्मीपति रानू जनसेवा के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। यहीं नहीं कई लोगों ने अपना रक्तदान भी किया। दिनभर लक्ष्मीपति राजू को जन्मदिन की बधाइंया देने का सिलसिला चलता ही रहा।

बता दें छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले लक्ष्मीपति रानू नगर पालिक निगम भिलाई के उन पार्षदों में से एक हैं जिन्होंने कभी भी चुनाव में हार का सामना नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी के विश्वसनीय चेहरे के रूप में लक्ष्मीपति राजू की पहचान है। नगर निगम में पार्षद होने के साथ ही वे एमआईसी के सदस्य भी हैं। निगम की नहीं अपने वार्ड व भिलाई शहर में लक्ष्मीपति राजू की विशिष्ठ पहचान है। लक्ष्मीपति राजू ने अपनी इसी विशिष्ठता को कायम रखते हुए अपने जन्म दिन के मौके पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया।

बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस की ओर से यह शिविर लगाया गया। शिविर में पहुंचे लोगों का ब्लड प्रेशर टेस्ट, ईसीजी टेस्ट, रैंडम ब्लड शुगर जांचा गया। इसके अलावा रक्त दान शिविर भी लगाया गया। शिविर ममें कार्डियक, मेडिसिन एवं होम्योपैथिक के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपस्थित रहे जिन्होंने लोगों को उचित परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर व ब्लड डोनेशन कैंप सोमवार की सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। शिविर के बाद लक्ष्मीपति राजू ने डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
जन्मदिन के मौके पर लक्ष्मीपति राजू को बधाई देने वालों का भी तांता लगा रहा। इस दौरान भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, एमआईसी सदस्य एकाशं बंछोर सहित निगम के पार्षद व कांग्रेस के सिपाह सालार उन्हें बधाई देने पहुंचे और मौके पर केक काटकर खुशी मनाई। यही नहीं लक्ष्मीपति राजू को समर्थकों ने फूलों से लाद दिया। सुबह से ही उनके निवास पर समर्थकों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया था जो देर शाम तक जारी रहा।
