इंटरटेनमेंट डेस्क। वीकेंड की छुट्टी पर पठान से कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म रिलीज होने के पांचवे ही दिन फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं रविवार को भारत में फिल्म की कमाई को देखें तो यह करीब 70 करोड़ का रहा जो कि अब तक के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई वाला दिन है।
बता दें पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए है। इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है। पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। लेकिन लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है। 4 साल बाद आई किंग खान की कमबैक फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक लौट आई है। पठान के लिए जिस तरह लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है वो वाकई शानदार है।
शाहरुख खान की फिल्म ने वीकेंड पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है। पठान के 5वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। रविवार की छुट्टी का भी पठान को भरपूर फायदा मिला है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक पठान ने रविवार 29 जनवरी यानी रविवार को भारत में करीब 70 करोड़ के आसपास की कमाई कर इतिहास रच दिया है। वहीं पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 5वें दिन 550 करोड़ रुपए पार जाने की उम्मीद की जा रही है। 5 दिन में 550 करोड़ की कमाई कर पठान ने एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है।