भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के तहत नूर मस्जिद के पास बीती रात डीजे की धुन पर नाच रहे बारातियों को नशेड़ी कार चालक ने ठोकर मार दी। फिर क्या था बारातियों व आसपास के लोगों ने मिलकर कार चालक व साथ में बैठे युवक की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं कार में भी तोड़फोड़ कर दी गई। पिटाई से दोनों को काफी चोटें आई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया और इस मामले में बारातियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को सुपेला के देवांगन परिवार में शादी थी। इनके यहां बारात आ रही थी। इस दौरान बारात नूरी मस्जिद तक पहुंची तभी एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारें दुकानों के बाहर रखी टेबल आदि को ठोकर मारते हुए बारातियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कार चालक शराब के नशे में था और उससे कार संभल नहीं पाई। इसके बाद आक्राशित बाराती व आसपास के लोगों ने मिलकर कार चालक व उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी।

कार में रामनगर शनिमंदिर के पास रहने वाला दीपक सिंह (35) अपने दोस्त संदीप कुमार के साथ था। कार को संदीप चला रहा था। सुपेला पुलिस के अनुसार कार चालक संदीप कुमार काफी नशे में था और उससे कार संभली नहीं। बारातियों की पिटाई से संदीप कुमार को काफी चोटे आई। वह कार से नीचे गिर गया था और चेहरे काफी खून बह रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।