गोरखपुर। जिले में अनोखी शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। बेटे की मौत के बाद 70 साल के ससुर ने अपनी 28 साल की बहु से शादी कर ली। बुजुर्ग ससुर ने मंदिर में जाकर शादी की और सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरे वायरल होने के बाद इस शादी की चर्चा शुरू हो गई है। लोग आश्चर्य जता रहे हैं कि आखिर अपने से 42 साल छोटी बहु से कैसे शादी कर ली। यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के छपिया उमराव गांव का है।
मिला जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले के छपिया उमराव गांव निवासी कैलाश यादव (70) ने अपने पुत्र की पत्नी पूजा (28) से मंदिर में विवाह जाकर शादी कर ली। बुजुर्ग की 42 साल छोटी बहू से शादी से हर कोई अचंभित है( अब इस शादीशुदा जोड़े की मंदिर में हुई शादी के फोटो वायरल हो रहे हैं। फोटो वायरल होते ही यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि इस मामले में किसी भी थाने में शिकायत नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि छपिया गांव निवासी कैलाश यादव बड़हलगंज थाने के चौकीदार हैं और 12 वर्ष पूर्व इनकी पत्नी की मृत्यू हो चुकी है। कैलाश यादव के चार बेटों में तीसरे बेटे की कुछ दिन पहले हादसे में मौत हो गई। इसके बाद बहु विधवा हो गई। बहु ने तय कर लिया था कि वह अपना घर बसाएगी। इस बीच ससुर का दिल अपनी 42 वर्ष छोटी बहू पर आ गया और उसने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। दोनों ने रजामंदी से शादी कर ली। इस वजह से कहीं कोई शिकायत वाली बात सामने नहीं आई है।