रायपुर। आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार व राजभवन के बीच तनातनी जारी है। सरकार ने आरक्षण को लेकर 3 जनवरी को राजधानी में महारैली का आयोजन किया है। कांग्रेस के विधायक मंत्री सहित कांग्रेस के तमाम नेता इस रैली का हिस्सा बनेंगे। इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समाज प्रमुखों को पत्र लिखकर महारैली में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा के आरक्षण बिल पास होने के बाद 2 दिसंबर से राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए रुका हुआ है। राज्यपाल आरक्षण को लेकर संतुष्ट नहीं है और उन्होंने सरकार ने 10 सवाल किए। सरकार ने भी इन सवालों के जवाब दे दिया है इसके बाद भी अब तक आरक्षण विधेयक राजभवन से बाहर नहीं आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार इसे लेकिन राज्यपाल के रवैय्ये की निंदा कर रहे हैं। वहीं पिछले दिनों पीसीसी की बैठक में 3 जनवरी को महारैली निकालने पर सहमति बनी। कांग्रेस इसकी तैयारी कर रही है और इसी कड़ी में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समाज प्रमुखों को पत्र लिखकर इस महारैली का हिस्सा बनने की अपील की है।