दुर्ग. केंद्रीय जेल दुर्ग में बंदी की मौत के मामले में अब दंडाधिकारी जांच होगी। अनुविभागीय दंडाधिकारी छावनी इस पूरे मामले की जांच करेंगे। दंडित बंदी हितेन्द्र ताम्रकार की संदिग्ध मृत्यु जुनवानी रोड, भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य कोविड सेंटर में हो गई थी। जिसमें हत्या एवं लापरवाही की आशंका व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रेट से जांच और आर्थिक सहायता के साथ नौकरी की मांग की गई हैं। कलेक्टर एवं जिला दंण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने बंदी की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी छावनी/भिलाई को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी निर्धारित बिंदु पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

इन बिंदुओं पर होगी जांच
जांच के लिए निर्धारित बिंदु है, क्या दंडित बंदी किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त था। क्या बंदी को समय पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। बंदी की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई। बंदी की मृत्यु के लिए जेल अधीक्षक या कर्मचारी तो जिम्मेदार नहीं है। दंडित बंदी की मृत्यु के लिए क्या इस घटना को टाला जा सकता था। साथ ही जांच अधिकारी उचित समझते हुए जांच करेंगे।
