श्रीकंचनपथ डेस्क। सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक में दिन दहाड़े लूट की घटना हो गई। तीन हथियार बंद लुटेरों ने बैंक में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और कैशियर व बैंक के अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर 15 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
लूट की यह घटना बिहार के मुजफ्फर पुर की है। मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही इलाके में स्थित ICICI बैंक में तीन हथियारबंद बदमाशों ने 15 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जैसे ही बैंक खुला तो तीन बदमाशों ने हथियार के दम पर सभी को बंधक बना लिया। इसके बाद 15 लाख रुपये कैश लेकर बदमाश फरार हो गए।

लूट की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। जिसमें देखा गया कि तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही वे इस घटना के जिम्मेदारों को गिरफ्तार कर लेंगे। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही पुलिस इन तक पहुंच जाएगी। इधर दिन दहाड़े हुई लूट के बाद बैंक के अधिकारी कर्मी भी सहमे हुए हैं।
