भिलाई. दुर्ग जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे कुछ अपराधियों ने मिलकर भिलाई नगर के स्ट्रीट नंबर 86 में खड़ी मारुति कार को आग के हवाले कर दिया। जिससे मारुति कार चंद मिनटों में धू-धू जलकर स्वाहा हो गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की एक गाड़ी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। पूरी घटना तड़के सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। बहरहाल भिलाई नगर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं कि अल सुबह किसने आग आग लगाई। इस पर भी विवेचना की जा रही है। बतां दें कि दो दिन पहले ही डीजीपी ने जिले में बढ़ते क्राइम पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली थी।
मिनी इंडिया में अपराधियों के हौसले बुलंद, कार में लगाई आग, चंद मिनटों में जलकर हुई खाक
By
@dmin

मिनी इंडिया में अपराधियों के हौसले बुलंद, कार में लगाई आग, चंद मिनटों में जलकर हुई खाक
You Might Also Like
@dmin
Advertisement