भिलाई। बीएम शाह हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बुधवार को कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे उपस्थित हुए। वही विशेष अतिथि हॉस्पिटल के ट्रस्टी रवि शाह रहे। इस मौके पर कोरोना काल में बेहतर सेवाओं के लिए डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, फॉर्मेसी व सिक्योरिटी से जुड़े कर्मियों का सम्मान किया गया। सम्मान के रूप में इन सभी को प्रशस्ति पत्र भेंट किया। गया कार्यक्रम के अंत में हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भुरे को प्रतीक चिन्ह दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर भुरे ने कोरोना वारियर्स का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिले में जब कोरोना वायरस का फस्र्ट वेव आया तब सभी ने मिलकर काम किया। हमने कभी नहीं सोचा था कि दूसरी लहर इतनी खतरनाक होगी। दूसरी लहर में स्वास्थ्य अमले ने बेहतर काम किया। विशेषकर डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने अपना पूरा योगदान दिया। सभी के सम्मिलित प्रयासों से आज कोरोना संक्रमण को थामने में हम सफल हुए हैं। कोरोना वारियर्स का सम्मान करते हुए हमें अत्यंत खुशी हो रही है। कोरोना संक्रमण दौर में डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों ने जो कार्य किया वह सराहनीय है।
हमारे स्टाफ ने घर परिवार छोड़कर किया काम
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल की ट्रष्टि रवि शाह ने कहा कि कोरोना काल में पूरी टीम ने बेहतर काम किया। यह एक ऐसा वक्त था जब लोग डरे हुए थे लेकिन हमारे स्टाफ ने घर परिवार को छोड़कर काम किया। इसके लिए पूरी टीम को बधाई। कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर रूपेश अग्रवाल ने कहां की कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए हमारी मेडिकल टीम ने कड़ी मेहनत की है। सबके मिले-जुले प्रयासों से ही आज हम अस्पताल में बेहतर सेवाएं दे पा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने पूरी निष्ठा के साथ काम किया।
अस्पताल ने कायम की सेवा की मिशाल
आभार प्रदर्शन करते हुए बीएम शाह हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने सभी कोरोनावायरस को बधाई दी एवं इस दौरान किए गए कार्यों को सराहा। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अस्पताल के सभी डॉक्टरों नर्सेज व अन्य स्टाफ ने संक्रमण के दौरान सेवा की मिसाल पेश की। सभी ने अपनी परवाह न करते हुए पीडि़त मरीजों का इलाज सेवा भाव के साथ किया। ऐसे कोरोना वीरों का सम्मान पूरे अस्पताल के लिए गौरव का समय है। हमे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में भी हमारे डॉक्टर्स व नर्सेस सहित पूरा स्टाफ इसी प्रकार सेवा के साथ कार्य करेंगे।
इनका हुआ सम्मान
सम्मान समारोह के दौरान कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे द्वारा डॉक्टरों का नर्सिंग स्टाफ सहित डेढ़ सौ से अधिक कर्मियों का सम्मान किया। डॉक्टरों में चेस्ट फिजिशियन डॉ तन्मय जैन, डॉ पवन नामेवार मेडिसिन डिपार्टमेंट, डॉक्टर एम नागेश्वर कोविड यूनिट इंचार्ज, डॉ राहुल मिश्रा, डॉ राजेश देशमुख, डॉ एसके सिंह, डॉक्टर निमाई दत्ता, डॉ राजेंद्र साहू, डॉ प्रशांत सिंह, डॉक्टर सरल शर्मा, डॉ सतीश चंद्राकर, डॉ राहुल सिंह, डॉ स्वाति राय, डॉ स्वाति जैन का सम्मान किया गया। इनके अलावा आईसीयू इंचार्ज डॉ नीरज रायकवार, दीपक देशमुख, गंगा सिंह, डोमन साहू, गुरुमति, जमुना, संतोष साहू, पूनम साहू, प्रीत प्रतीक, टी पूजा आदि का सम्मान हुआ। इसी प्रकार सिक्योरिटी में राकेश तिवारी हाउसकीपिंग इंचार्ज विनोद गावड़े, मुकेश गुप्ता, फ्लोर मैनेजर राजेश उन्नी, किसमेन्द्र तिवारी, काजल साहू, पद्मा साय, रवि जैन, आरती शिंदे, फार्मेसी से लखविंदर सिंह, विजय सिंह, पैथोलॉजी से डॉ रजनी वर्मा, सौरभ सिंह, बायोमेडिकल इंचार्ज सुभाष सुनहले, प्रियानाग, स्मृति पाठक, उपासना, अमरजीत सिंह एवं हॉस्पिटल एडमिन राहुल आदि का सम्मान हुआ।
कोरोना काल में बेहतर सेवाओं के लिए डॉक्टरों सहित 150 से अधिक कर्मियों का हुआ सम्मान… बीएम शाह हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर में आयोजन… कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे हुए शामिल
