भिलाई। स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने कोविड-19 संक्रमण से मुक्त करने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं उद्योग एवं व्यापार का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय और प्रादेशिक संगठन कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को सुझाव दिया है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए सरकार से बाजारों की स्थिति पर गौर करने और उसके अनुसार बदलाव करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा है कि सभी सकरे मार्गों को वनवे किया जाए जिससे मार्ग बाधा न हो। थोक सब्जी बाजार को खुले मैदानों में शेड बनाकर शिफ्ट किया जाए। नगर सैनिक एव यातायात पुलिस की संयुक्त व्यवस्था व्यस्त बाजार क्षेत्र में लगाई जाए। होटल व्यापार को रात्रि 9 बजे के बाद किसी भी स्थिति में अनुमति न दी जाए।
ज्ञानचंद जैन ने अपने सुझावों में कहा है कि शराब की दुकानों को एक निश्चित समय के लिए खोला जाए यहां भी कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। मास्क लगाकर बाजार क्षेत्र में नहीं आने वाले उपभोक्ताओं को जहां पकड़े जाएं वही उठक बैठक लगवाई जाए। उपभोक्ता सामग्री की मूल्य सूची नियंत्रित की जाए खाद्य एव औषधि विभाग को उपरोक्त संदर्भ में तत्काल प्रभाव से सजग किया जाना चाहिए। संक्रमण के दौर में जिला प्रशासन, राजनीतिक दल के प्रमुख, समाचार पत्र के प्रतिनिधि, व्यापार एव उद्मोग संगठनों के प्रमुखों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जोड़कर एक वृहद टीम का गठन जिला, तहसील, ब्लॉक स्तर पर किया जाना चाहिए। कोविड-19 संक्रमण के दौरान सिर्फ व्यापार एवं उद्योग जगत को शासन प्रशासन प्रतिबंधित करता है क्या इन वर्गों पर लगाम लगाने से संक्रमण समाप्त हो जाता है विचार करें।
ज्ञानचंद जैन ने कहा है कि जिलाधीश के संरक्षण में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य चिकित्सा, व्यापार उद्योग की संयुक्त टीम समय-समय पर बैठक आयोजित होनी चाहिए और सभी से सारगर्भित सुझाव लेकर कार्य योजना को तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि जब कभी भी किसी भी तरह का संक्रमण फैलता है तो केंद्र की सरकार से संबंद्व सभी वित्तीय संस्थाएं या निजी फाइनेंस कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की राहत नहीं देती बल्कि उस दौरान उनके सभी कार्य यथावत चालू रहते हैं आम व्यापारियों उद्योगपतियों एवं उपभोक्ताओं के खाते में ब्याज यथावत जुड़ते रहता है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और संक्रमण के दौर में शासन द्वारा घोषित तारीख से ही ब्याज सहित अन्य वित्तीय जटिल समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से केंद्र और राज्य सरकार को करना चाहिए। जिले के सर्वोच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर ब्लॉक, तहसील, ग्राम पंचायत अधीनस्थ क्षेत्रों में जिला पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर स्थानीय स्तर पर कार्य योजनाओं को अमल में लाने एव व्यापार उद्योग क्षेत्र के लोगों की टीम तैयार कर सामंजस्य बैठाकर आम उपभोक्ताओं को राहत कैसे दी जाए इस पर प्रतिमाह बैठकों का आयोजन भी होना चाहिए ।
उपरोक्त सभी सुझावों से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन सम्मानीय प्रभारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन सहित कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश अमर परवानी को यह सुझाव पत्र भेजा जा रहा है इस आशा और विश्वास के साथ की देश और प्रदेश में उद्योग और व्यापार का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायपुर इन सुझावों पर विचार करें और जहां आवश्यक समझे संशोधित कर कार्य रूप में परिणित करें हम सब लोग मिलकर आपसी तालमेल बैठाकर शासन-प्रशासन और व्यापार को संचालित करेंगे।
कोरोना संक्रमण से प्रदेश को मुक्त कराने स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने दिए कई बिंदुओं पर सुझाव, कहा अमल में लाएं तो कम होगा संक्रमण
