भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रविवार को नगर निगम रिसाली क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई व जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण व सभी ब्लॉक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए इस दौरान टिकट वितरण से लेकर प्रत्याशियों के चयन प्रचार प्रसार व जीत को लेकर किए जाने वाले प्रयासों को लेकर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कई बिंदुओं पर कार्यकर्ताओं को से अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मिले सुझावों पर भी गौर किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है की टिकट वितरण में पारदर्शिता रहेगी। दावेदारी करने का हक सभी को है। रिसाली नगर निगम में 40 वार्ड हैं और सभी वार्डों से जितने भी दावेदारों के नाम आएंगे वे सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास जांएंगे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा जिन को टिकट लेना है वे आवेदन करें।
काटने की नहीं जोडऩे की प्रवित्ति
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारी प्रवृत्ति काटने की नहीं है जोडऩे की है। जितने भी आवेदन आएंगे उन पर ब्लाक व जिला स्तर पर चर्चा की जाएगी। वार्ड वार क्रमानुसार आवेदन कर्ताओं के नाम लिखकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे जाएंगे। जिनके भी आवेदन आएंगे उनमें से एक भी नाम नहीं काटा जाएगा। प्रदेश स्तर पर सर्वे होगा जो भी योग्य कैंडिडेट का नाम सामने आएगा उसे टिकट मिलेगा। इसमें किसी भी प्रकार की धांधली नहीं की जाएगी।
चुनाव के लिए तैयार रहना है कार्यकर्ताओं को
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहना है। जिसे भी टिकट मिले उसके लिए ईमानदारी से काम करना है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी की रीति नीति के अनुसार ही टिकट वितरण होगा जिस कैंडिडेट को टिकट मिलेगा उसके खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं पर प्रदेश स्तर पर कार्यवाही होगी। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भीतराघात करने की सोच रखने वालों को चेताते हुए कहा कि ऐसी भूल ना करें क्योंकि जो भी ऐसा काम करेगा उसकी सूचना हमें मिल जाएगी। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा टिकट वितरण बिना पक्षपात के किया जाएगा।
दुख में साथ देने वाला सच्चा हितैशी
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सूखे समय तो सभी साथ रहते हैं दुख के समय साथ देने वाला ही सच्चा हितैषी होता है। दुख का समय प्रत्याशियों के लिए तब होता है जब उनका नाम चयनित हो जाए और वह चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान सभी को उनका साथ देना है जीत के बाद वह हमारे और समाज हित के लिए ही काम करेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि इस बात का सभी को ध्यान रखना है ईमानदारी से प्रचार करना है। इस दौरान यह भी देखा जाएगा कौन प्रचार कर रहा है कौन प्रत्याशी के साथ है और ईमानदारी से काम कर रहा है। इसका रिकार्ड बनेगा और उसके अनुसार उन कार्यकर्ताओं का सम्मान भी होगा।
पहले से नहीं करें कैंडिडेट का चयन
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से यह सुझाव मिला कि पहले से किसी भी कैंडिडेट का नाम पर मुहर नहीं लगनी चाहिए। इसे लेकर इसे लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सभी को इस बात का ध्यान रखना है कि कैंडिडेट का नाम पहले से तय नहीं हो। किस वार्ड में कैसे समीकरण बनेंगे उसके आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा। जिसे टिकट मिलेगा उसे हराने के लिए काम नहीं करना है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि कैंडिडेट का नाम पहले से तय नहीं करें यह पूरी प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर होगी। किसे महापौर बनाना है किसे सभापति बनाना है यह भी आपसी चर्चा के बाद ही तय होगा।
वार्डों में करें वार्ड समिति का गठन
गृह मंत्री ताम्र साहू ने बैठक के दौरान कहा कि वार्ड वार वार्ड समिति का गठन करें। इस समिति के सदस्यों में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई व महिला कांग्रेस का तालमेल रहे। वार्ड समिति में शामिल सदस्य अपने वार्ड का भ्रमण करेंगे वहां की वस्तु स्थिति जानेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने वार्ड समिति का गठन जल्द करने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक पदाधिकारियों को भी इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। गृह मंत्री ने कहा कि मतदाता सूची सभी वार्ड समिति के पास रहनी चाहिए सूची के आधार पर वार्ड में ढूंढ कर डोर टू डोर संपर्क करें ताकि सभी लोगों से संपर्क हो सके।
मौखिक प्रचार पर देना है ध्यान
प्रचार को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मौखिक प्रचार पर अधिक ध्यान देना है। क्योंकि मौखिक प्रचार प्रचार से बढ़कर दूसरा प्रचार नहीं होता। भारतीय जनता पार्टी के लोग दुष्प्रचार में आगे हैं लेकिन कांग्रेस इस प्रकार की बातों पर विश्वास नहीं रखता। हम अपने अच्छे कार्यों को लोगों के सामने रखें। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारे क्षेत्र में राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक संबंध बनने चाहिए। लोगों से एक परिवार की तरह मिले जरूरतमंदों की मदद करनी है कोई बेरोजगार है तो उसके लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराना है। इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना है।
रिसाली निगम क्षेत्र को करना है डेवलप
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि रिसाली नगर निगम को डेवलप करना है। इसके लिए हमारे पास जमीन नहीं है इस पर भी हम ध्यान दे रहे हैं। गृह मंत्री साहू ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र व जिला प्रशासन से बैठक कर रिसाली निगम के लिए 400 एकड़ जमीन देने की मांग की गई है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात हुई है और सकारात्मक जवाब मिला है। हम उम्मीद करते हैं कि रिसाली नगर निगम को बीएसपी 400 एकड़ जमीन देगी जिस पर विकास कार्य होंगे।
रिसाली क्षेत्र में मुख्यमंत्री का रोड शो व सभा
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बैठक के दौरान कहा कि आचार संहिता के पहले रिसाली नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री का आभार और सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत होगी। हमारा प्रयास रहेगा इस दौरान एक रोड शो भी हो और रोड शो का फोकस पुराना डूंडेरा व जोरातराई वार्ड होगा। रोड शो के बाद रिसाली क्षेत्र में बड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा जहां सीएम भूपेश बघेल का सम्मान किया जाएगा।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश…. टिकट वितरण, प्रत्याशी चयन व प्रचार प्रसार को लेकर जिला व ब्लाक पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
