यहीं से होकर लोगों को तीसरी मंजिल पर वैक्सिनेशन सेंटर जाना पड़ा
दुर्ग। बूस्टर डोज वैक्सिनेशन सेंटरों में अव्यवस्था की शिकायत मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने पटरीपार स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया। नागरिकों ने बताया कि यहां तीसरी मंजिल पर वैक्सिनेशन किया जा रहा है। तीसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए रैंप पर चढऩे में बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वोरा ने सेंटर का निरीक्षण करने के बाद तत्काल सीएमएचओ डॉ जयप्रकाश मेश्राम को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
जिला चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र खंडेलवाल सेंटर में पहुंचे। उनकी देखरेख में वैक्सिनेशन की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर की गई। निरीक्षण के दौरान निगम के एमआईसी मेंबर दीपक साहू, शंकर ठाकुर सहित पटरीपार के नागरिक मौजूद रहे। आपको बता दें कि शहर के सात सेंटरों में बूस्टर डोज वैक्सिनेशन किया जा रहा है। जिला अस्पताल के आयुष विंग, सामुदायिक भवन बघेरा, यूपीएचसी पोटिया, महावीर कोविड सेंटर साइंस कालेज हास्टल, कृष्णा धर्मशाला, जोन कार्यालय बोरसी, जोन कार्यालय उरला, स्वास्थ्य सुविधा केंद्र गया नगर, स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पुलगांव, स्वास्थ्य सुविधा केंद्र तितुरडीह में वैक्सिनेशन किया जा रहा है।